अपराध

मौसी के घर आए युवक का जंगल में मिला शव,गले पर था चोट का निशान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थानाक्षेत्र के खोस्टा टोला मुरहिया में बरही कार्यक्रम में शामिल होने मौसा के घर आए बीस वर्षीय युवक का शव दक्षिणी चौक रेंज के जंगल में मिला उसके गले पर चोट का निशान था। परिजन किसी पर आशंका नहीं जताए हैं। चौक पुलिस पंचायतनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र की।  सदर कोतवाली क्षेत्र के कृतपिपरा गांव निवासी प्रद्युम्न रविवार की शाम को चौक थानाक्षेत्र के खोस्टा टोला मुरहिया निवासी अपने मौसा सुदर्शन के घर आया था। बरही का कार्यक्रम था। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह वह शौच के लिए घर से बाहर निकला पर वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद उसका शव गांव के पश्चिम वन विभाग के कोठी से करीब तीन सौ मीटर जंगल में मिला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि पंचायतनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कई बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच साक्ष्य एकत्र की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। परिजन किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताए हैं। प्रकरण में जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल